प्रकाश झा को उनकी हार्ड हिटिंग फिल्मों के लिए जाना जाता है. पहले भी वे भ्रष्टाचार, राजनीति और नक्सलवाद जैसे मुद्दों पर फिल्में बना चुके हैं. प्रकाश झा अब अपने फैन्स के साथ एक और मैसेज साझा करने के लिए तैयार हैं और इस बार उनका टारगेट युवा हैं.
12 अगस्त को पड़ने वाले इंटरनेशनल यूथ डे के लिए प्रकाश झा सत्याग्रह के अपने सितारों के साथ कई वीडियो शूट कर रहे हैं जिनमें युवाओं से उनके अधिकारों के लिए खड़े होने की अपील की जा रही है. प्रकाश झा को लगा कि वे अपनी फिल्म की स्टार कास्ट के जरिये जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकते हैं.
उन्हें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर और मनोज बाजपेयी के साथ जब भी शूट के बीच मौका मिलता है, इन वीडियो के लिए शूट करते हैं. वे कई वीडियो शूट कर चुके हैं. हालांकि वे यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि इनमें से किसी भी वीडियो का इस्तेमाल उनकी फिल्म के प्रमोशनल मटिरीयल के तौर पर नहीं किया जाएगा.
इन वीडियो की सामग्री भारतीय संविधान के मुताबिक है. वे समानता के अधिकार, अपराधियों को जल्द से जल्द सजा सुनाए जाने और सूचना के अधिकार जैसी कई बातों को अपना विषय बना रहे हैं.