scorecardresearch
 

कुछ खास वीडियो से युवाओं को जगाएंगे प्रकाश झा

सत्याग्रह के डायरेक्टर अपनी स्टार कास्ट के साथ एक ऐसा वीडियो तैयार करेंगे जिसमें युवाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की जाएगी.

Advertisement
X
प्रकाश झा
प्रकाश झा

प्रकाश झा को उनकी हार्ड हिटिंग फिल्मों के लिए जाना जाता है. पहले भी वे भ्रष्टाचार, राजनीति और नक्सलवाद जैसे मुद्दों पर फिल्में बना चुके हैं. प्रकाश झा अब अपने फैन्स के साथ एक और मैसेज साझा करने के लिए तैयार हैं और इस बार उनका टारगेट युवा हैं.

Advertisement

12 अगस्त को पड़ने वाले इंटरनेशनल यूथ डे के लिए प्रकाश झा सत्याग्रह के अपने सितारों के साथ कई वीडियो शूट कर रहे हैं जिनमें युवाओं से उनके अधिकारों के लिए खड़े होने की अपील की जा रही है. प्रकाश झा को लगा कि वे अपनी फिल्म की स्टार कास्ट के जरिये जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकते हैं.

उन्हें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर और मनोज बाजपेयी के साथ जब भी शूट के बीच मौका मिलता है, इन वीडियो के लिए शूट करते हैं. वे कई वीडियो शूट कर चुके हैं. हालांकि वे यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि इनमें से किसी भी वीडियो का इस्तेमाल उनकी फिल्म के प्रमोशनल मटिरीयल के तौर पर नहीं किया जाएगा.

इन वीडियो की सामग्री भारतीय संविधान के मुताबिक है. वे समानता के अधिकार, अपराधियों को जल्द से जल्द सजा सुनाए जाने और सूचना के अधिकार जैसी कई बातों को अपना विषय बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement