महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आरक्षण’ के निर्देशक प्रकाश झा को नया नाम ‘खतरों का खिलाड़ी’ दिया है.
फिल्मकार से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘प्रकाश झा के साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन ने उन्हें नया नाम ‘खतरों का खिलाड़ी’ दिया है.’ फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, झा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार बाल-बाल बचे.
इस सूत्र ने बताया, ‘एक बार बुलडोजर का एक दृश्य फिल्माए जाने के दौरान, चालक ने रुकने का निर्देश नहीं सुना और बुलडोजर झा के उपर चढ़ते-चढ़ते बचा. इसके बाद एक बार शिफ्टिंग के दौरान झा के साथ एक और दुर्घटना हो गई.’
उन्होंने बताया, ‘इन दुर्घटनाओं से अप्रभावित झा ने मजाक में अपने सहयोगियों से कहा कि तुमने मुझे गिराया पर ये मत सोचना कि मेरी प्रतिष्ठा कम हो गई है.’