डायरेक्टर प्रकाश झा अपनी फिल्म सत्याग्रह को सिर्फ फिल्म तक ही सीमित नहीं रखेंगे. झा अपने को-राइटर अंजुम रजबअली के साथ मिलकर स्क्रिप्ट पर फिर से काम कर रहे हैं, और उनकी उसे किताब की शक्ल देने की योजना है.
फिल्म को काफी क्रिटीकली लिखा गया है. इसमें कई ऐसे तथ्य हैं जिनसे जनता अनजान है. इन सभी बातों को देखते हुए झा ने स्क्रिप्ट को किताब में कंपाइल करने का फैसला लिया है. फिल्म निर्माताओं की फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद किताब लांच करने की योजना है.
रजबअली कहते हैं, 'स्क्रिप्ट 2011 में ही तैयार हो गई थी. बाद में प्रकाश झा ने इसे कई बार मॉडीफाइ किया है.' फिल्म 23 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन रामपाल, मनोज वाजपेयी और अमृता राव लीड रोल में हैं. सत्याग्रह भारत में मौजूदा सामाजिक-राजनैतिक व्यवस्था की पड़ताल करती है.