साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने स्टार प्रकाश राज और उनकी पत्नी पोनी वर्मा के घर बुधवार को बेटे का जन्म हुआ. प्रकाश और उनकी दूसरी पत्नी पोनी का यह पहला बच्चा है.
एक्टर ने ट्विटर पर कहा, 'नमस्कार, मुझे और पोनी को हमारे जीवन के इस सुखद पल को आपके साथ साझा करके काफी खुशी हो रही है. हमारे घर आज (बुधवार) बेटे का जन्म हुआ है. उसे आर्शिवाद दें.'
Hi .. Me and pony are happy share with you this moment of joy in our life.. We had a lovely baby boy.. Today .. Bless him. Cheers
— Prakash Raj (@prakashraaj) February 3, 2016
प्रकाश ने अपनी पहली पत्नी ललिता कुमारी को 2009 में तलाक देने के बाद पोनी से साल 2010 में शादी की थी. प्रकाश और ललिता की दो बेटियां हैं-मेघना और पूजा. दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत के सबसे व्यस्त और लोकप्रिय कलाकारों में से एक प्रकाश तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं और उन्होंने अब तक 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है. प्रकाश ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी अभियन किया है.