प्रकाश राज के निर्देशन में बन रही फिल्म तड़का विवादों में घिरती नजर आ रही है. मलयालम हिट फिल्म Salt N' Pepper की इस रीमेक फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियो कर रहा है. फिल्म में नाना पाटेकर, श्रेया सरन, अली फजल और तापसी पन्नू अहम किरदार में हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने जी स्टूडियो की कंपनी एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स लिमिटेड द्वारा किए गए एक केस की सुनवाई के लिए 4 फरवरी को प्रकाश राज को समन भेजा था.
जी स्टूडियो ने 25 जनवरी को यह मामला कोर्ट के सामने रखा था जिसमें कंपनी और समीर दीक्षित, जतीश वर्मा के बीच एक एमओयू साइन होने की बात कही गई थी. समीर और जतीश कंपनी के साथ बिजनेस पार्टनर्स हैं. प्रकाश राज ड्यूएट मूवीज नाम की एक फर्म के मालिक हैं और जतिश उनके साले हैं. यह पूरा मामला "बौद्धिक प्रॉपर्टी" के अधिकारों से जुड़ा है.
वर्मा और दीक्षित ने फिल्म बनाने के लिए ज़ी स्टूडियोज़ से संपर्क किया और उनके बीच इसके लिए 10 मार्च 2016 को एक एमओयू तैयार किया गया. इस समझौते के तहत ज़ी स्टूडियो की ओर से दीक्षित और वर्मा को 4,25,00,000 का भुगतान किया गया था. इस एमओयू पर प्रकाश राज ने हस्ताक्षर नहीं किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अब जी स्टूडियो का आरोप लगा है कि प्रकाश ने जानबूझकर एमओयू नहीं साइन किया ताकि वह कॉपीराइट से जुड़े मामलों का उल्लंघन कर सकें. जी स्टूडियो के मुताबिक कंपनी ने प्रकाश राज, जतीश वर्मा और समीर दीक्षित के बीच किसी भी तरह का एग्रीमेंट नहीं दिखाया था. हालांकि ऐसा बताया गया था कि फिल्म का निर्देशन प्रकाश राज करेंगे.