scorecardresearch
 

गौरी लंकेश पर पीएम की चुप्पी से नाराज हैं प्रकाश राज, कहा-हत्या का जश्न मनाना शर्मनाक

प्रकाश राज ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जो पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की चुप्पी को चिंताजनक बताया.

Advertisement
X
प्रकाश राज
प्रकाश राज

Advertisement

ख्यात अभिनेता प्रकाश राज पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी से बेहद खफा हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस पर स्टैंड लेना चाहिए था. 

 पढ़ें, आखिरी समय में इन मुद्दों को उठा रही थीं गौरी लंकेश

प्रकाश राज ने बेंगलुरू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्टेट मीट में कहा, 'गौरी लंकेश के हत्यारों का पता चले या न चले, लेकिन जिस तरह एक बड़ी भीड़ सोशल मीडिया पर उनकी मौत को सेलिब्रेट कर रही है, वह परेशान करने वाली बात है. हम सब जानते हैं कि ये कौन लोग हैं और उनकी क्या विचारधारा है. इनमें से कई ऐेसे हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं. ये सब बातें चिंताजनक है कि हमारा देश कहा जा रहा है. प्रकाश राज ने आगे कहा, मैं कोई अवॉर्ड नहीं चाहता. मुझसे न कहें कि अच्छे दिन आएंगे. मैं जाना पहचाना एक्टर हूं, जब आप एक्ट‍िंग करते हैं तो मैं पहचान लेता हूं.

Advertisement

प्रकाश राज ने उन सब बातों का खंडन किया, जिसमें कहा गया कि वे अपने नेशनल अवॉर्ड लौटाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा कि मैं अपने अवॉर्ड को रिजेक्ट कर रहा हूं, न ही मैं इस सब पर बात करना चाहता हूं.

बता दें कि पांच सितंबर को बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रकाश राज उनके करीबी दोस्त थे. वे गौरी के पिता से भी काफी प्रभावित थे. प्रकाश कहते हैं, मैं पिछले तीस सालों से गौरी का जानता था. मैं कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी दिन जाएगा, जब गौरी की इस तरह हत्या कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement