scorecardresearch
 

प्राण साहब बहुत सज्जन व्यक्ति हैं: अमिताभ

फिल्मी पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले महान अभिनेता प्राण को दादा साहब फाल्के सम्मान दिए जाने की घोषणा के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि प्राण वास्तविक जीवन में बेहद सज्जन व्यक्ति हैं. बिग बी ने कहा कि अपने पेशे के प्रति प्राण का रवैया बेहद पेशेवराना है.

Advertisement
X

फिल्मी पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले महान अभिनेता प्राण को दादा साहब फाल्के सम्मान दिए जाने की घोषणा के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि प्राण वास्तविक जीवन में बेहद सज्जन व्यक्ति हैं. बिग बी ने कहा कि अपने पेशे के प्रति प्राण का रवैया बेहद पेशेवराना है.

Advertisement

बिग बी ने 1973 की सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' के अलावा प्राण के साथ 'डॉन', 'अमर अकबर एंथनी', 'कालिया' और 'शराबी' जैसी बेहद सफल फिल्मों में काम किया है.

अमिताभ ने प्राण के साथ काम करने के अनुभवों को ब्लॉग पर अपने दर्शकों के साथ साझा किया. बिग बी ने ब्लॉग पर लिखा, 'प्राण अंदर से बेहद सज्जन हैं, अपने सहयोगियों को बहुत सम्मान देते हैं और उनका रवैया बेहद पेशेवराना है. उन्हें खूब मेकअप के साथ शूटिंग करना पसंद था इसके बावजूद वह सेट पर कभी देर से नहीं आते थे.'

बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, 'आश्चर्यजनक तरीके से उन्होंने कई बार अपनी कई फिल्में कभी देखी ही नहीं.' बिग बी ने प्राण के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

Advertisement
Advertisement