मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती अनुभवी अभिनेता प्राण का स्वस्थ्य ठीक होने की खबर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दी. उन्होंने कहा कि प्राण साहब अपने घर वापस जा सकेंगे.
दोनों अभिनेता कई हिन्दी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. शुक्रवार को 92 वर्षीय प्राण को अस्पताल में भर्ती किया गया था. अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट कॉम" में अमिताभ ने लिखा, 'मैंने अचानक पढ़ा कि प्राण साहब बीमार हैं और अस्पताल में हैं. मैंने तुरंत फोन किया और फिर उनसे मिलने गया. वे ठीक हैं और बुधवार तक घर वापस जा सकेंगे. हमने बीते दिनों की बातें की और खूब हंसे.'
सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' और 'डॉन' समेत 10 से ज्यादा फिल्में अमिताभ ने प्राण के साथ कीं हैं. अमिताभ ने आगे लिखा, 'अपना सीन खत्म करके वो शांति से स्टूडियो में बैठ जाते और पैकअप के बाद ही घर जाते थे. आउटडोर शूटिंग के वक्त वो एक मजेदार व्यक्ति होते थे. उनके पास उर्दू शायरी और कविता का भंडार था. आज 92 साल की उम्र में भी वे बिल्कुल वैसे ही हैं. भगवान उनको लम्बी उम्र दें.'