scorecardresearch
 

सलमान खान का बर्थडे: इस गीतकार ने बनाया स्पेशल सॉन्ग

एक्टर सलमान खान बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग के फैंस कायल हैं.  गीतकार प्रशांत इंगोल ने एक्टर के लिए उनके जन्मदिन पर एक सॉन्ग बनाया है.  

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की एक्टिंग के फैंस कायल हैं. सलमान गुरुवार को 53 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर गीतकार प्रशांत इंगोल ने एक सॉन्ग समर्पित किया है.

बता दें कि इंगोल को 'पार्टी ऑन माई माइंड', 'जिद्दी दिल' और 'मल्हारी' जैसे गीतों को लिखने के लिए जाना जाता है. अब उन्होंने संगीत रचना में अपना हाथ आजमाया है.

इंगोल ने आईएएनएस से कहा, "मैं सिर्फ मिस्टर सलमान खान के बारे में सोच रहा था, जो इतने दशकों से हमारा मनोरंजन कर रहे हैं. वह पर्दे पर पर्फेक्ट रोमियो हैं और यह गाना ('बॉलीवुड रोमियो').. मैं लिख रहा था और धुन बन गई. मैं एक संगीतकार नहीं हूं, लेकिन कभी-कभी जब मैं लिखता हूं तो धुन सहज ही दिमाग में आ जाती है."

गीत पर उन्होंने कहा, "मैंने अपने दोस्त अभिजीत नाग से बात की और कहा कि मिस्टर सलमान खान को उनके जन्मदिन पर यह गीत उपहार में देते हैं. वह मौजूदा फुटेज से वीडियो एडिटिंग के लिए सहमत हो गए."

Advertisement

उन्होंने कहा, "उसी समय, मैं एक अन्य मित्र हारलैंड ब्रेवर से मिला और पूछा कि क्या वह गीत का निर्माण कर सकते हैं, उन्होंने 'हां' कहा. बड़ा जादू तब हुआ जब मैं किसी प्रोजेक्ट के लिए शेरिन वर्गीज से मिला. मेरा दोस्त चाहता था कि मैं उनसे मिलूं, उसे लगा कि वह यह गाना गा सकते हैं और उन्हें यह पसंद आ गया. हमने पहली मुलाकात में गाना रिकॉर्ड किया, जो एक बड़ा संयोग था. फिर उत्पल दास इसकी मिक्सिंग के लिए साथ आए. तो, मेरे पागलपन में सभी ने समर्थन किया."

हाल ही में लघु फिल्म 'बुद्ध' के साथ निर्देशन के रूप में करियर की शुरुआत कर चुके इंगोल ने कहा, "यह जादू है. यदि यह जादू बरकरार रहता है, तो मैं निश्चित रूप से एक संगीतकार बन सकता हूं.

View this post on Instagram

Thanx everyone for such warm wishes!

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

From my father to me and from me to you all. Mera original bracelet aap sab k liye. Be real, stay real. @beinghumanjewelleryofficial Available now online exclusively on @flipkart and at select @beinghumanclothing stores. Shop now: https://bit.ly/2PM0mZ3

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें कि सलमान खाने ने बुधवार रात मुंबई के पनवेल फार्म हाउस में 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स और खान फैमिली पनवेल फार्म हाउस पहुंचे. एक्टर ने पहला केक मीडिया के साथ काटा. इसके बाद उन्होंने अपने भांजे आहिल के साथ बर्थडे केक काटा. आहिल को गोद में लेकर केक काटते हुए एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement