scorecardresearch
 

क्या करणी सेना की धमकी से डर गए प्रसून जोशी? JLF से किया किनारा

अपने बयान में उन्होंने आगे कहा, 'मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं ताकि इस समारोह की गरिमा के साथ कोई समझौता ना हो और ना ही आयोजकों, साथी लेखकों और बाकी शामिल लोगों को कोई परेशानी हो. ये जरूरी है कि साहित्य प्रेमि‍यों का ध्यान कंट्रोवर्सी पर नहीं बल्कि क्र‍ि‍एटिविटी पर केंद्रित रहे.'

Advertisement
X
प्रसून जोशी और फिल्म पद्मावत का पोस्टर
प्रसून जोशी और फिल्म पद्मावत का पोस्टर

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध के चलते जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने चुप्पी तोड़ी है. करणी सेना की धमकी के बाद प्रसून जोशी ने इस समारोह से किनारा करने को लेकर अपने बयान में कहा- 'इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल नहीं होंगे और जरूर कहना चाहूंगा कि कविता प्रेमियों और साहित्य के महान क्षणों को शेयर करना मिस करूंगा.'

अपने बयान में उन्होंने आगे कहा, 'मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं ताकि इस समारोह की गरिमा के साथ कोई समझौता ना हो और ना ही आयोजकों, साथी लेखकों और बाकी शामिल लोगों को कोई परेशानी हो. ये जरूरी है कि साहित्य प्रेमि‍यों का ध्यान कंट्रोवर्सी पर नहीं बल्कि क्र‍ि‍एटिविटी पर केंद्रित रहे.'

जयपुर लिट फेस्ट पर 'पद्मावत' का साया, जावेद और प्रसून नहीं होंगे शामिल

Advertisement

प्रसून जोशी ने पद्मावत पर हो रहे लगातार विरोध को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'मैंने अपना काम ईमानदारी से किया, इस फिल्म को लेकर मैंने एक संवेदनशील और संतुलित फैसला लिया.'

सेंसर बोर्ड चीफ ने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि सेंसर ने अपना काम प्रकिया के मुताबिक, कानूनी सुझावों के साथ-साथ समाज की चिंताओं को और सिनेमा के कैनवस को ध्यान में रखते हुए किया. ये दुख की बात है कि हम एक वास्तविक शांतिपूर्ण विचार विमर्श पर भरोसा नहीं करते. हमें एक दूसरे और हमारे संस्थानों पर विश्वास रखना चाहि‍ए. ताकि परेशानियां इस स्तर तक ना पहुंचे.'

प्रसून जोशी को करणी सेना की धमकी- जयपुर में नहीं घुसने देंगे

बता दें कि करणी सेना ने धमकी दी थी कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अगर जावेद अख्तर और प्रसून जोशी आते हैं तो उनका वही हाल करेंगे, जो संजय लीला भंसाली का किया था. इस धमकी के बाद दोनों दिग्गज ने फैसला किया कि वे जयपुर लिटरेचर फेस्ट‍िवल में शामिल नहीं होंगे.

ये है करणी सेना की धमकी

करणी सेना ने राजस्थान में प्रसून जोशी और जावेद अख्तर की एंट्री पर रोक लगाने की धमकी दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा कि चाहे सरकार प्रसून जोशी और जावेद अख्तर को सुरक्षा प्रदान कर दें. लेकिन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इन दोनों के आने का विरोध होगा. बता दें, जयपुर लिटरेटर फेस्टिवल 25-29 जनवरी तक चलेगा.

Advertisement

 राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा,  हम प्रसून जोशी और जावेद अख्तर को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नहीं आने देंगे. प्रसून जोशी ने हमारी मां का अपमान किया है और अपनी मां के अपमान करने वालों को जयपुर में नहीं घुसने देंगे.

प्रसून जोशी का विरोध क्यों?

बता दें कि प्रसून जोशी का विरोध इसलिए हो रहा है कि वो सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष हैं. और उन्होंने कुछ कांट-छांट के बाद इस फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी थी. इस वजह से करणी सेना उनसे नाराज है.

Advertisement
Advertisement