गीतकार प्रसून जोशी ने हमेशा अपने ताजगी भरे गीतों से इस बात का एहसास कराया है कि गीतों को लोकप्रिय करने के लिए फूहड़ शब्दों के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है. अब प्रसून अपने गीतों का संकलन पुस्तक के रूप में जल्द ही प्रकाशित करने वाले हैं.
प्रसून की किताब सनशाइन लेन्स जयपुर के लिटररी फेस्टिवल में लॉन्च होगी. प्रसून गीतकार, स्क्रीनप्ले राइटर और मैक्केन वर्ल्ड-ग्रुप (इंडिया) के अध्यक्ष भी हैं. ये उनकी तीसरी किताब है. उन्होंने अपनी पहली किताब 17 साल की उम्र में प्रकाशित करवाई थी.
उनकी किताब में 60 अलग-अलग फिल्मों और एल्बम के गानों के बोल पढ़ने को मिलेंगे जिन्हें खुद प्रसून ने पिछले 10 साल में लिखा है. हर गीत के साथ एक पेज का नोट दिया गया है जिसमें गीतकार के अनुभव का जिक्र है.
प्रसून ने 'हम तुम', 'रंग दे बसंती', 'फना', 'तारे ज़मीन पर', 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं.