लंबे समय बाद जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला ने फिल्म प्रस्थानम में साथ काम किया है. इस मल्टीस्टारर को क्रिटिक्स ने मिक्स रिव्यूज दिए हैं. प्रस्थानम से पहले भी दोनों कई फिल्मों में साथ आ चुके हैं. मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ एक-दूसरे को तीन दशक से जानते हैं.
मनीषा कोइराला ने फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में एंट्री की थी. सौदागर में जैकी श्रॉफ भी थे. इसमें पहली बार मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ ने साथ काम किया था. इसके बाद मिलन, 1942: ए लव स्टोरी, कारतूस, लावारिस जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी साथ नजर आई. मनीषा ने जैकी के साथ काम करने के अनुभव को बिल्कुल अलग बताया है.
View this post on Instagram
Advertisement
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए मनीषा कोइराला ने जैकी श्रॉफ से अपनी मुलाकात के बारे में बताया. मनीष ने बताया, ''मैं पहली मुलाकात में 'दादा' से डर रही थी. वह सच में बहुत बड़े स्टार थे, जबकि मैं बॉलीवुड में बिल्कुल नई थी. मैं नर्वस और शांत थी. मुझे लगता है कि समय के साथ हमारी दोस्ती भी मजबूत हो गई हूं अब मैं जैकी से बात करते हुए रिलैक्स फील करती हूं.''
गौरतलब है कि प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. संजय की पत्नी मान्यता दत्त के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. इसमें संजय ने एक बाहुबली नेता का रोल प्ले किया है. संजय ने बताया कि वह अपनी हिट फिल्म खलनायक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उनके प्रोडक्शन हाउस ने टाइगर श्रॉफ को भी अप्रोच किया है.
दुबई में एक इवेंट के दौरान संजय ने बताया था, ''मैं दूसरों के बारे में नहीं बोल सकता हूं, लेकिन हां हम निश्चित तौर पर खलनायक का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण संजय दत्त एस प्रोडक्शन हाउस के अंडर में किया जाएगा. फिल्म को लेकर अभी हम सिर्फ बातचीत वाली स्थिति पर हैं और फिल्म में लीड रोल के लिए टाइगर श्रॉफ से भी संपर्क किया गया है. चर्चा है कि सीक्वल में टाइगर, जैकी और माधुरी के बेटे की भूमिका में नजर आ सकते हैं.