बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और सत्यजीत दुबे फिल्म 'प्रस्थानम' के सेट पर जॉनी वॉकर का गाना "सर जो तेरा चकराए" गुनगुनाते नजर आए. जैकी ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सत्यजीत दुबे के साथ 1997 में आई फिल्म 'प्यासा' का गाना गा रहे हैं. इस फिल्म में जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया यह गाना मोहम्मद रफी ने गाया था, जो कि खूब पॉपुलर हुआ.
'प्रस्थानम' के फर्स्ट लुक में छाए संजय दत्त, दमदार डायलॉग बोलते दिखे
जैकी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "लखनऊ में सत्यजीत दुबे के साथ". जाहिर है कि फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग अभी लखनऊ में चल रही है. एक्टर संजय दत्त भी अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ फिल्मी पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं. कुछ वक्त पहले फिल्म प्रस्थानम का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें बैकग्राउंड में संजय दत्त की आवाज सुनाई देती है.
ये फिल्म तेलुगु सुपरहिट फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है. मूवी में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अमायरा दस्तूर, अली फजल नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि मनीषा संजय दत्त की पत्नी के रोल में दिखेंगी. इसे देव कट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं.