हाल ही में फिल्म मुल्क में नज़र आए एक्टर प्रतीक बब्बर ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी में अपने पिता राज बब्बर के लिए कैंपेन किया. राज बब्बर, कांग्रेस के टिकट पर यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. प्रतीक ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे हाथ जोड़कर पिता के लिए वोट मांगते नज़र आ रहे हैं. प्रतीक ने इस दौरान लोगों से बातचीत की और उनसे राज बब्बर के हक में वोट करने की अपील की. चुनाव से पहले राज बब्बर ने फतेहपुरी सिकरी में एक रोड शो कराया और दावा किया कि बीजेपी की सरकार ने इस क्षेत्र में पिछले पांच सालों में कोई काम नहीं कराया है.
राज बब्बर ने कहा था - यहां के लोग मुझे प्यार करते हैं और मैं भी इन्हें बेहद चाहता हूं. ये चुनाव इसी प्यार और मोहब्बत के बारे में है. ये अच्छे लोग हैं. मैंने यहां काफी काम किया है. ये मेरे लोग हैं. यहां कोई ऐसी बात नहीं है कि ये बीजेपी को वोट करेंगे या गठबंधन को वोट करेंगे. ये सिर्फ राज बब्बर को देख रहे हैं. बब्बर ने प्रियंका गांधी के बारे में भी बात की और कहा कि कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी के आने से राज्य में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. गौरतलब है कि राज बब्बर ने इससे पहले फिरोजाबाद से चुनाव लड़ा था.
View this post on Instagram
#loksabhaelections2019 @rajbabbarmp @rajbabbarofficial @incindia @inc_uttarpradesh jai hind 🇮🇳❤️🙏🏽
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रतीक बब्बर को अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क के रोल के लिए काफी वाहवाही मिली थी. वे अब दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे में काम करते नज़र आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा वे अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में भी नज़र आने वाले हैं.
इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक जैसे सितारे भी दिखेंगे.