scorecardresearch
 

सगाई के ठीक 1 साल बाद सान्या सागर संग शादी करने जा रहे हैं प्रतीक बब्बर

Prateik Babbar Marriage राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर साल 2019 की शुरुआत में सान्या सागर के साथ शादी करने जा रहे हैं. दोनों एक दूसरे को 10 सालों से जानते हैं.

Advertisement
X
प्रतीक बब्बर संग सान्या सागर
प्रतीक बब्बर संग सान्या सागर

Advertisement

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता राज बब्बर और अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर शादी करने जा रहे हैं. 22 जनवरी, 2018 को प्रतीक, लखनऊ में सान्या सागर के साथ शादी करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि जश्न दो दिन तक चलेगा. बताते चलें कि एक साल पहले इसी तारीख पर प्रतीक ने सान्या के साथ सगाई की थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''प्रतीक और सान्या एक दूसरे को पिछले कई सालों से जानते हैं. हालांकि दोनों के बीच रिलेशनशिप को दो साल ही हुए हैं. अब ये जोड़ा अपने रिश्ते को नई मंजिल देने के लिए तैयार है.'' शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन भी रखा जाएगा. सिअमें सिनेमा और राजनीति से जुड़ी तमाम हस्तियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.

राज बब्बर लंबे वक्त से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं. वे ज्यादातर लखनऊ में ही रहते हैं. 

Advertisement

View this post on Instagram

the #grind.. is #real.. december 31st.. #2018 ❤️

A post shared by prateik babbar (@_prat) on

View this post on Instagram

#2018 signing off.. with a stronger mind.. a bigger heart.. & unbreakable.. rock solid respect.. we are #2019 ready ❤️🙏🏽

A post shared by prateik babbar (@_prat) on

एक इंटरव्यू में प्रतीक ने बताया भी था, "मेरी और सान्या की फैमिली ने ये डिसाइड किया कि बसंत पंचमी के दिन हम दोनों को अपने प्यार को नई मंजिल देनी चाहिए. शादी के लिए बसंत पंचमी से अच्छा दिन भला और क्या हो सकता है. एक पार्टनर के रूप में मैं जैसा चाहता था सान्या ठीक वैसी ही हैं. वो मेरे लिए बनी हैं ये जानने में मुझे ज्यादा वक्त नहीं लगा. जो भी अच्छी चीजें मेरे जीवन में हो रही हैं उनके लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं."

View this post on Instagram

el’ #magnifique 🖤 by brother ace @sinbadphgura #Repost @sinbadphgura we are the past & present ... in contrasting light 🌑 #21stcenturyindianspirit

A post shared by prateik babbar (@_prat) on

View this post on Instagram

Advertisement

❤️

A post shared by prateik babbar (@_prat) on

सान्या की बात करें तो उन्होंने NIFT से फैशन कॉम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है.

प्रतीक के करियर की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'मुल्क' थी. वे धोबी घाट, आरक्षण और बागी 2 में भी नजर आ चुके हैं. प्रतीक एक अभिनेता के तौर पर मजबूती से अपने कदम बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement