उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता राज बब्बर और अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर शादी करने जा रहे हैं. 22 जनवरी, 2018 को प्रतीक, लखनऊ में सान्या सागर के साथ शादी करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि जश्न दो दिन तक चलेगा. बताते चलें कि एक साल पहले इसी तारीख पर प्रतीक ने सान्या के साथ सगाई की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''प्रतीक और सान्या एक दूसरे को पिछले कई सालों से जानते हैं. हालांकि दोनों के बीच रिलेशनशिप को दो साल ही हुए हैं. अब ये जोड़ा अपने रिश्ते को नई मंजिल देने के लिए तैयार है.'' शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन भी रखा जाएगा. सिअमें सिनेमा और राजनीति से जुड़ी तमाम हस्तियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.
राज बब्बर लंबे वक्त से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं. वे ज्यादातर लखनऊ में ही रहते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में प्रतीक ने बताया भी था, "मेरी और सान्या की फैमिली ने ये डिसाइड किया कि बसंत पंचमी के दिन हम दोनों को अपने प्यार को नई मंजिल देनी चाहिए. शादी के लिए बसंत पंचमी से अच्छा दिन भला और क्या हो सकता है. एक पार्टनर के रूप में मैं जैसा चाहता था सान्या ठीक वैसी ही हैं. वो मेरे लिए बनी हैं ये जानने में मुझे ज्यादा वक्त नहीं लगा. जो भी अच्छी चीजें मेरे जीवन में हो रही हैं उनके लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
सान्या की बात करें तो उन्होंने NIFT से फैशन कॉम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है.
प्रतीक के करियर की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'मुल्क' थी. वे धोबी घाट, आरक्षण और बागी 2 में भी नजर आ चुके हैं. प्रतीक एक अभिनेता के तौर पर मजबूती से अपने कदम बढ़ा रहे हैं.