scorecardresearch
 

प्रत्यूषा की फिल्म के खि‍लाफ बॉयफ्रेंड ने दर्ज कराई शि‍कायत

कलर्स टीवी के सीरियल बालिका वधू से घर-घर में पॉपुलर हुई प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को एक साल हो गया है. पूरे एक साल के बाद प्रत्यूषा एक बार फिर चर्चा में हैं, जानें क्यों...

Advertisement
X
प्रत्युषा बनर्जी
प्रत्युषा बनर्जी

Advertisement

कलर्स टीवी के सीरियल बालिका वधू से घर-घर में पॉपुलर हुई प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को एक साल हो गया है. 1 अप्रैल को उनकी डेथ एनिवर्सरी पर प्रत्यूषा की क्लोज फ्रेंड और 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी उनकी शॉर्ट फिल्म 'हम कुछ कह न सके' रिलीज करने वाली हैं. लेकिन इस बात से प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह खफा हैं और इस फिल्म को रोकने की मांग कर रहे हैं.

प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने फिल्म अभिनेत्री काम्या पंजाबी के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. राहुल ने प्रत्युषा बनर्जी की जिंदगी पर आधारित शार्ट फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. 1 अप्रैल को प्रत्युषा बनर्जी पर बनी शार्ट फिल्म रिलीज होगी.

प्रत्यूषा ने दी थी मरने से पहले ब्वॉयफ्रेंड को धमकी, ये रहा सबूत

Advertisement

फिल्म में प्रत्युषा बनर्जी राहुल नाम के किरदार से लड़ती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में वे बेहद परेशान दिख रही हैं. एक जगह प्रत्युषा कहती हैं कि अगर आज तुम गए तो फिर तुम मुझे देख ना पाओगे. 36 सेकेंड के इस प्रोमो में प्रत्यूषा शराब पीती और सिगरेट फूंकती दिख रही हैं.

राहुल राज ने एक्ट्रेस से कहा, 'प्रत्यूषा केस में पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाई तू क्या चीज है'

शायद ये आखिरी शॉर्ट फिल्म है जो सुसाइड से करीब डेढ़ महीने पहले प्रत्युषा बनर्जी ने शूट की थी. इस फिल्म में प्रत्युषा मुख्य भूमिका में हैं और इसमें उनकी असली जिंदगी की एक झलक भी देखने को मिलेगी. ये फिल्म दिल टूटने और डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है.

जानिए, क्या है प्रत्यूषा के सिंदूर और सुसाइड का सस्पेंस?

खबरों के मुताबिक प्रत्यूषा ने दिल टूटने और डिप्रेशन की वजह से सुसाइड कर लिया था. प्रत्युषा बनर्जी 1 अप्रैल को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी पर लटकी पाई गई थीं. उन्होंने 'बिग बॉस' के साथ-साथ 'नच बलिये' के पांचवे सीजन में भी हिस्सा लिया था.

Advertisement
Advertisement