scorecardresearch
 

ICU में भर्ती राहुल राज सिंह बोल रहे हैं कि प्रत्यूषा उन्हें बुला रही हैं

प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के सदमे में डूबे और ICU में भर्ती उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह कह रहे हैं कि 'प्रत्यूषा उन्हें बुला रहीं हैं'!

Advertisement
X

Advertisement

टीवी की जानमानी कलाकार प्रत्यूषा बनर्जी की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. आत्महत्या कर अपनी जिंदगी की डोर तोड़ने वाली प्रत्यूषा के इस दर्दनाक कदम का जिमेदार उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को ठहराया जा रहा है जो कि फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं.

हाल ही में राहुल के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं ससुर की तरह एक बेटी को खोने के दर्द में हूं, मेरा बेटा भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. दुआ कीजिए उनकी (प्रत्यूषा) आत्मा को शांति मिले और मेरा बेटा जल्द ठीक हो जाए.'

राहुल के परिवार ने यह भी कहा कि राहुल की हालत बिलकुल भी ठीक नहीं है. राहुल लगातार यही बोल रहे हैं कि प्रत्यूषा उन्हें बुला रही हैं. राहुल अभी भी आईसीयू में हैं. जब राहुल के परिवार से राहुल द्वारा प्रत्यूषा को प्रताड़ने के बारे में पूछा गया तो राहुल के एक करीबी ने कहा, 'जिन्हें यह पता था कि राहुल प्रत्यूषा को प्रताड़ित करते हैं तो वे तब क्यों नहीं प्रत्यूषा के बचाव में उतरे. अब जब प्रत्यूषा इस दुनिया में नहीं हैं तो अब ये लोग क्यों बोल रहे हैं.'

Advertisement

राहुल का इलाज कर रहे डॉक्टर एसजी गोयल ने कहा, 'वह पहले से तो ठी‍क हैं, उनका बीपी भी नॉर्मल है. लेकिन वह कल से उलटी कर रहे हैं. उन्होंने खाना नहीं खाया है और कल तीन-चार बार बेहोश हो चुके हैं. स्ट्रेस की वजह से वह किसी से भी बात करने की स्थ‍िति‍ में नहीं हैं. हम जल्द उनके इलाज के लिए अब मनोचिकित्सक की मदद लेंगे.'

Advertisement
Advertisement