scorecardresearch
 

अब पति के साथ बेबीमून पर चलीं सेलिना जेटली, देखें PHOTO

दूसरी बार जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली अभिनेत्री सेलिना जेटली पति के साथ ऑस्ट्रिया जा रही हैं जा रही हैं बेबीमून के लिए.

Advertisement
X
Celina Jaitly
Celina Jaitly

Advertisement

इन दिनों बॉलीवुड में हर तरफ गुड न्यूज देने की तैयारियां चल रही हैं. एक तरफ ईशा देओल की जिंदगी में नन्हा मेहमान आने वाला है. वहीं सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी बेसब्री से नन्हे नवाब या शहजादी का इंतजार करने में लगी हैं. इस लिस्ट में सेलिना जेटली का भी नाम है. हालांकि सेलिना पहले भी दो जुड़वां बेटों की मां बन चुकी हैं. मगर वह फिर से मां बनने वाली हैं और इस बार भी भगवान उन्हें जुड़वां बच्चों से ही नवाजने वाले हैं. इस बात की पुष्टि सेलिना ने कुछ दिन पहले खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये की थी. हाल ही में सेलिना ने एक और पोस्ट शेयर की है. इसमें वह अपने फैंस को ये बताती दिख रही हैं कि अब वह अपने पति पीटर हाग के साथ बेबीमून के लिए जा रही हैं. इस तस्वीर में वह लाल रंग का खूबसूरत स्वेटर और ब्लैक पेंट पहने हुए हैं.

Advertisement

 

 

#Husband @haag.peter whisked me off to our summer estate in the #Austrian #Alps for a short #babymoon before we enter the final stages of pregnancy.. standing infront of my favourite wild berry bush wall which we had planted when @winstonjhaag & @viraajjhaag were born. Next stop #London feeling sad to leave #Austria ... #myworld #celina #celinajaitly #celinajaitley #celinasworld #bollywood #Babybump #babymoon #twinstagram #twinpregnancy #alps #summerestate #summer #myworld #instagood #instafamily #instastory #alpinebabes @zaraindiaofficial @zara #zaraknit #zaraknitwear

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on

 

 

कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह डिलीवरी के टाइम से पहले एक शॉर्ट बेबीमून के लिए ऑस्ट्रिया जा रही हैं. वैसे आपको बता दें कि सेलिना और ईशा देओल काफी अच्छी दोस्त हैं. कुछ समय पहले सेलिना ने ईशा देओल के साथ अपना बेबी बंप शो करते हुए भी तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था कि अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ प्रेग्नेंसी टाइम शेयर करना बहुत ही अच्छी फीलिंग होती है. सही बात भी है दोनों का डिलीवरी समय भी लगभग एक ही है. अब देखना होगा कि इन दोनों बेस्ट फ्रेंड्स में से सबसे पहले गुड न्यूज कौन देता है. इससे पहले सेलिना दो जुड़वां बेटों विंस्टन और विराज की मां बन चुकी हैं. अब देखते हैं वो आने वाले बच्चों का क्या नाम रखती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement