प्रेग्नेंट करीना कपूर प्री-क्रिसमस पार्टी में अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ कैमरे में कैद की गई हैं. करीना अब किसी भी दिन मां बन सकती है और उससे ठीक पहले उन्होंने अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा खान के साथ पार्टी की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 20 दिसंबर के आसपास ही करीना बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उन्हें दक्षिणी मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बीते दिनों में करीना काफी व्यस्त रही हैं और उन्होंने अधिक छुट्टी भी नहीं ली है. इसलिए कई प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए करीना प्रेरणा भी हो सकती है.
इससे पहले करीना और सैफ से सिमी गरेवाल ने भी मुलाकात की थी. पिछले 9 महीने से करीना की प्रेग्नेंसी इतनी खबरों में रही है कि इसे भारतीय मीडिया में सबसे अधिक कवर होने वाली प्रेग्नेंसी में से एक भी बताया जा रहा है.
With a mom-to-be...any minute now! My lovely Bebo! @Kapoor_Oficial pic.twitter.com/TRKVHH8bOC
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) December 16, 2016