करीना कपूर खान का प्रेग्नेंसी सुक सबको बहुत पसंद आ रहा है. ब्रेग्नेंट होने पर जहां औरतें खुद को मोटी समझने लगती हैं और बाहर जाने में झिझकती हैं, वहीं करीना प्रेंग्नेंसी में अपने बेबी बंप को और स्टाइल से दिखा रही हैं.
बेबो भले ही उनकी प्रेग्नेंसी को बड़ा मुद्दा बनाने के लिए मीडिया से नाराज हों लेकिन वो अपनी प्रेग्नेंसी का मजा पूरा ले रही हैं और आए दिन वो अपनी गर्ल गैंग के साथ दिख जाती हैं.
हाल ही में करीना को करिश्मा कपूर और अपनी बेस्ट-फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ बांद्रा में देखा गया. करीना ने लॉन्ग ड्रेस पहना था और तीनों ने अपने शेड्स के साथ परफेक्ट पोज दिया. करीना ही नहीं करिश्मा और अमृता भी काफी अच्छी लग रही थीं.
बता दें, करीना दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.