कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के स्टार भी घरों में लॉकडाउन हैं. ऐसे में वे कुछ न कुछ करके अपना वक्त बिता रहे हैं और फैंस के साथ शेयर भी कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने एक नई डिश बनानी सीख ली है.
प्रीति ने सीख लिया मसाला डोसा बनाना
प्रीति जिंटा ने कहा कि उन्होंने आखिरकार मसाला डोसा बनाना सीख ही लिया. प्रीति जिंटा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ''हां, फाइनली मैंने सीख लिया कि मसाला डोसा कैसे बनाते हैं. मुश्किल के घड़ी में काम आने वाला फूड. 16 दिन से हम बाहर नहीं गए, किसी से मिले नहीं, ये कितना अतुल्य है. हम पॉजिटिव और प्रोडक्टिव रहने की कोशिश कर रहे हैं. ''
Yesss ! Finally learnt how to make Masala Dosa 😋 It’s incredible how we have not gone out for 16 days nor met anyone.Trying to stay positive & productive while we stay in 🤩 #day16 #quarantine #cooking #dosa #lockdown #stayhome #staysafe #ting pic.twitter.com/EydSBrfjsi
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 27, 2020
ऋषि कपूर के बाद चीन पर बरसे इमरान, किसी का चमगादड़ खाना सबको पड़ा भारी
देश के हालात देखकर बोले ऋषि कपूर, EMERGENCY लागू होनी चाहिए
ट्विटर पर प्रीति जिंटा ने एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वे मसाला डोसा की थाली पकड़े हुए नजर आ रही हैं. थाली में डोसा के अलावा चटनी और सांभर की कटोरी भी दिख रही है.
इसके अलावा प्रीति जिंटा ने एक और पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि रोज कमाकर खाने वालों के साथ इस मुश्किल वक्त में हमें खड़ा होना चाहिए. साथ मिलकर सबके सपोर्ट से हम इस मुश्किल घड़ी से निकल सकते हैं. मैं सबसे आग्रह करती हूं कि इस खास मकसद को सपोर्ट करें. उन्होंने एक लिंक भी पोस्ट किया है डोनेशन के लिए.
चंपी का लिया था मजा
इससे पहले प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट करके बताया था कि वे कैसे चंपी करा रही हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट किया था. ये चंपी उनकी मां ने किया था. पीछे से शायद उनके पति की आवाज आ रही है जिसमें वे कह रहे हैं- सासू मां, वाट्स यू डूइंग? चंपी ले रही प्रीति जिंटा बोलती हैं- कर भला तो हो भला. उससे पहले उन्होंने अपनी मां की चंपी की थी. ये बालों के लिए अच्छा है, सबको ट्राई करना चाहिए.