scorecardresearch
 

भारतीय सिनेमा में क्या सुधारना चाहती हैं प्रीति जिंटा?

प्रीति जल्द ही सनी देओल स्टारर फिल्म भईयाजी सुपरहिट में नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म के लिए राजी नहीं थीं लेकिन सनी देओल जिद पर अड़ गए.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा (फोटो: इंडिया टुडे)
प्रीति जिंटा (फोटो: इंडिया टुडे)

Advertisement

प्रीति जी जिंटा ने कहा कि वह चाहती हैं फिल्मी दुनिया में लाइटमैन, क्रू और इक्‍युपमेंट से जुड़े सभी लोगों का भी बीमा हो. प्रीति से जब पूछा गया कि वह सिनेमा जगत में क्या सुधार लाना चाहती हैं तब उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा, "हम अब वेस्‍ट में भी काम कर रहे हैं. उनसे हमें ये सीखना चाहिए. हमारे यहां आदमी की जान की कोई कीमत नहीं है?"

प्रीति जिंटा ने कहा कि ये चीजें प्रोड्यूसर की ओर से नहीं आती. यदि आप उनसे कहोगे कि ये लो सॉक्‍स और ऊपर चढ़ो तो वे कहेंगे कि उन्‍हें आदत नहीं है." प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म भईयाजी सुपरहिट में सनी देओल के साथ काम करती नजर आएंगी. प्रीति ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में इन मामलों पर बातचीत की.

Advertisement

प्रीति जिंटा से जब पूछा गया कि वह रणवीर और रणबीर में से किसे ज्यादा पसंद करती हैं तो उन्होंने बताया, "फिल्‍म संजू आने के बाद रणबीर कपूर उन्हें ज्‍यादा पसंद आने लगे हैं. इस फिल्‍म के पहले तक रणवीर सिंह का काम उन्‍हें ज्‍यादा पसंद था.  प्रीति जिंटा ने इस इवेंट के दौरान तमाम समसामयिक मुद्दों पर बातचीत की. प्रीति ने अपनी पहली फिल्‍म 'क्‍या कहना' के कुछ किस्‍से सुनाए.

Advertisement
Advertisement