बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्म 'दिल से' के जरिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. आज 31 जनवरी को जब प्रीति अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं, तो इस खास दिन पर उनके साथ नजर आए सलमान खान, सोहेल खान और बॉबी देओल.
प्रीति ने इंडस्ट्री में शाहरुख खान , आमिर खान, सलमान खान और रितिक रोशन जैसे तमाम बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. बॉलीवुड की इस डिंपल क्वीन ने सलमान, सोहेल और बॉबी के साथ अपना बर्थडे मनाते हुए कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
फोटो अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा, 'इससे बेहतर तरीके से अपना बर्थडे मनाने की नहीं सोच सकती. #मायफेवरेटबॉयज थैंक यू ऑल फॉर #बर्थडेविश #हॉटी #सलमान #बॉबी #मुंबईहीरोज #सोहेल ##हैप्पीनेस #फ्रेंड्सफॉरएवर.'उन्होंने सलमान खान के साथ सीसीएल 2016 की एक फोटो भी शेयर की और लिखा, 'मैंने सलमान को पहचाना ही नहीं जब उन्हें हरियाणवी लुक में देखा. सारी लड़कियां इस लुक को पसंद कर रही होंगी. #फ्रेंडशिप #सलमान #फन #हॉटी #प्रिटीलेडीज #सीसीएल2016 #मुंबईहीरोज.'