scorecardresearch
 

प्रीती जिंटा ने प्रेग्नेंट रानी मुखर्जी के साथ ली सेल्फी

बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी और प्रीती जिंटा काफी लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त हैं. दोनों एक साथ कई फिल्में भी कर चुकी हैं.

Advertisement
X
प्र‍ीती जिंटा और रानी मुखर्जी ने क्लिक की सेल्फी
प्र‍ीती जिंटा और रानी मुखर्जी ने क्लिक की सेल्फी

बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी और प्रीती जिंटा काफी लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त हैं. दोनों एक साथ कई फिल्में भी कर चुकी हैं.

Advertisement

रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा अपने पहले बच्चे के इंतजार में हैं. प्रीती ने रानी के साथ खींची अपनी सेल्फी को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, 'रानी को इतना सुंदर और इतना चमकते हुए कभी नहीं देखा जितना दीवाली नाइट पर. #प्रेग्नेंटडॉल #ग्लो #फ्रेंड्स.'

हाल ही में प्रीती जिंटा की मुलाकात रानी मुखर्जी से दिवाली नाइट पर हुई जिसका आयोजन किया था अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने. वहां रानी मुखर्जी के चेहरे का ग्लो देखकर प्रीती से रहा नहीं गया और उन्होंने तुरंत रानी के साथ एक सेल्फी क्लिक की.

Advertisement
Advertisement