scorecardresearch
 

फिट रहने के लिए प्रीति जिंटा ने लगाया जुगाड़, ऐसे की एक्सरसाइज

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्ट की है उसमें वे गार्डन में लगे पोल के सहारे स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा स्ट्रेचिंग बैंड को पोल के सहारे बांध कर पीछे से उसे अपने कंधों को बारी-बारी से स्ट्रेच कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने लोवर्स के साथ पीले रंग की लॉन्ग टी शर्ट पहन रखी है.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

Advertisement

लॉकडाउन के दिनों में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज लगातार अपने को फिट रखे हुए हैं. इसके लिए भले ही वे जिम या ट्रेनिंग सेशन नहीं जा पा रहे हैं पर वे खुद को घरों में ही एक्टिविटी के जरिए फिट रख रहे हैं. ऐसा ही कुछ जुगाड़ लगाया है एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि इन दिनों आखिर वे किस जुगाड़ से एक्सरसाइज कर रही हैं.

प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'इन दिनों में फिट रहने लिए कुछ अलग तरीका अपनाया है. ये जुगाड़ की तरह लग रहा है.' प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्ट की है उसमें वे गार्डन में लगे पोल के सहारे स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा स्ट्रेचिंग बैंड को पोल के सहारे बांध कर पीछे से उसे अपने कंधों को बारी-बारी से स्ट्रेच कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने लोवर्स के साथ पीले रंग की लॉन्ग टी शर्ट पहन रखी है.

Advertisement

View this post on Instagram

Finding different ways to stay fit during this quarantine. In simpler words this is what Jugaad looks like 🤩 #pzfit #lageraho #stayfit #staysane #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

ऑनलाइन क्लास से बेली डास सीख रही हैं अनन्या पांडे, ट्रेनर ने शेयर की फोटो

बहन नुपूर ने घर पर काटे कृति सेनन के बाल, देखें एक्ट्रेस का न्यू लुक

बता दें कि प्रीति जिंटा लॉकडाउन के दिनों में भी अपने सेहत और एक्टिविटी को लेकर सचेत हैं. आए दिन वे अपनी एक्टिविटिज के वीडियो डालती रहती हैं. इस पोस्ट में उन्होंने स्टे फिट के साथ लगे रहो प्रीति हैशटैग किया है. प्रीति जिंटा लॉकडाउन के दिनों में अपनी फैमिली के साथ हैं. उनके पति और मां भी उनके साथ हैं.

कुर्सी के सहारे एक्सरसाइज

इससे पहले भी प्रीति जिंटा ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे गार्डन में कुर्सी के सहारे स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइज करती हुई नजर आई थीं. इस दौरान उनका डॉगी भी उनके साथ दिखा था.

Advertisement
Advertisement