scorecardresearch
 

शाहरुख, सलमान या आमिर: तीनों खान में ये चीजें पसंद करती हैं प्रीति

प्रीति जी. जिंटा ने बताया कि बॉलीवुड के तीनों खान स्टार्स के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. साथ ही किसमें क्या क्वॉलिटी है.

Advertisement
X
प्रीति जी. जिंटा
प्रीति जी. जिंटा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जी. जिंटा ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत की. यहां पर प्रीति ने अपने फिल्मी करियर और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कीं.

बॉलीवुड में तीनों खान के साथ काम करने पर प्रीति ने कहा कि ''तीनों खान अच्छे एक्टर हैं. हालांकि आमिर खान बेहद सीरियस हैं, वे फिल्‍म शुरू होने के बाद कुछ नहीं पूछते पहले ही सब कुछ पूछ लेते हैं. वहीं शाहरुख के साथ काम करने में ज्यादा मजा आया. प्रीति ने कहा कि शाहरुख बेहद स्पोर्टिंग हैं. प्रीति ने कहा कि सलमान भी बेहद कूल हैं. हालांकि, उनके साथ जब फिल्म की थीं, तब वह इतने बड़े एक्टर नहीं थे. प्रीति ने कहा कि सलमान के साथ रिहर्सल करना बड़ी चुनौती थी और हमें पूरी तैयारी के साथ आना होता था.''

Advertisement

तनुश्री और नाना पाटेकर व‍िवाद पर

तनुश्री और नाना पाटेकर के विवाद पर प्रीत‍ि ने कहा, "ये सिर्फ भारत में नहीं, बल्‍क‍ि सभी देशों में और सभी इंडस्‍ट्री में है. सबसे पहले ये मानना होगा कि इंडस्‍ट्री में ये दिक्‍कत है. इसे स्‍वीकार करने की जरूरत है. दूसरा यदि आपके पास कुछ अच्‍छा कहने को नहीं है, तो आपको अपना मुंह बंद रखना चाहिए, क्‍योंकि आपको नहीं पता कि उसके साथ क्‍या हुआ है. ये समस्‍या सिर्फ महिलाओं के साथ नहीं पुरुषों के साथ भी है. यदि कोई आपसे रात को 2 बजे कहे कि मेरे कमरे में आओ मेरे पास आपके ल‍िए रोल है, तो आप मूर्ख हैं. आपको अपने दिमाग का इस्‍तेमाल करना चाहिए."

प्रीति से जब पूछा गया कि क्‍या कॉलेज में या वे जब फिल्‍मों में नई थी कभी उनके साथ कास्‍ट‍िंग काउच या इस तरह की छेड़छाड़ हुई ? जवाब में उन्‍होंने कहा- "मेरे साथ ऐसा होता तो मैं कूट देती. खुशनसीबी है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ."

क्रिकेट में सट्टेबाजी हो लीगल

प्रीत‍ि ने कहा कि उनका मानना है कि सट्टेबाज को लीगल कर देना चाहिए. इसके पीछे प्रीत‍ि ने अपना लॉज‍िक भी द‍िया. प्रीत‍ि का कहना है कि सट्टेबाजी से सरकार को रेवेन्यू प्राप्‍त हो सकता है. बीसीसीआई भी इसे लीगल किए जाने का सुझाव दे चुका है. देख‍िए आप हर एक व्‍यक्‍त‍ि का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट नहीं कर सकते. लोगों के अंदर पकड़े जाना का डर होता है. यदि आप कमीने होगे तो होंगे, मेरे कहने से ये बदल नहीं जाता."

Advertisement

बाहर होना चाहती थी 'क्‍या कहना' से

प्रीत‍ि ज‍िंटा बताया कि उनकी पहली फिल्‍म क्‍या कहना का अनुभव कैसा रहा. प्रीत‍ि जिंटा ने कहा कि वे फिल्‍म से परेशान होकर विदेश में वापस आना चाहती थीं, जहां इसकी शूटिंग हो रही थीं. इसके बाद निर्देशक कुंदन शाह उन पर काफी चिल्‍लाए और उन्‍हें रोकने के लिए उन्‍होंने गेट बंद कर लिए.

Advertisement
Advertisement