scorecardresearch
 

30 अप्रैल को शादी करने जा रहे बिपाशा और करण को बॉलीवुड ने दी शुभकामनाएं

30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे बॉलीवुड कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को बॉलीवुड ने दी ट्विटर पर शुभकामनाएं.

Advertisement
X

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और लारा दत्ता भूपति जैसी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के लिए जीवन भर की खुशियों की कामना की. वे 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बिपाशा-करण ने गुरुवार को अधिकारिक तौर पर अपनी शादी की खबर की पुष्टि की थी.

बॉलीवुड के दिग्गजों ने दोनों सितारों को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दीं.

प्रीति जिंटा: बिपाशा और करण को बधाई. दोनों को हमेशा बहुत-सारा प्यार और खुशियां मिलें. आपके लिए बहुत खुश हूं.

सुष्मिता सेन: खूबसूरत बिपाशा. आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं.

लारा दत्ता भूपति: बिपाशा को बधाई. दोनों को प्यार. जिंदगी भर प्यार और खुशियां मिले.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा: आपको 'बीबीजी' बनते देखने का इंतजार नहीं कर सकती. बधाई हो.


प्रियंका चोपडा: मैं अपनी दोस्त बिपाशा के लिए बेहद खुश हूं और उसके हैंडसम दुल्हे के लिए भी. तुम एक प्यारी दिलवाली लड़की हो...

जानकारी के मुताबिक, बिपाशा अपने खार स्थित घर पर शादी करेंगी, जहां दोनों पक्षों के कुछ करीबी दोस्त और परिजन उपस्थित होंगे. बताया जा रहा है कि शादी का रिसेप्शन लोअर परेल के सेंट रेजिस में आयोजित किए जाने की योजना बनाई जा रही है. इसे पहले पैलेडियम होटल के रूप में जाना जाता था.
बिपाशा की मेहंदी की रस्म जुहू में एक लाउंज बार विला 69 में 28 अप्रैल को आयोजित होगी. इसकी पुष्टि इस कपल के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शादी का कार्ड शेयर कर की थी.

Advertisement
Advertisement