प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और लारा दत्ता भूपति जैसी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के लिए जीवन भर की खुशियों की कामना की. वे 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बिपाशा-करण ने गुरुवार को अधिकारिक तौर पर अपनी शादी की खबर की पुष्टि की थी.
बॉलीवुड के दिग्गजों ने दोनों सितारों को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दीं.
प्रीति जिंटा: बिपाशा और करण को
बधाई. दोनों को हमेशा बहुत-सारा प्यार और खुशियां मिलें. आपके लिए बहुत खुश हूं.
Congratulations to my hottie @bipsluvurself & Karan 😘 Wish U both lots of love, happiness & togetherness now & forever❤️💋❤️So happy for you💃
— Preity zinta (@realpreityzinta) April 8, 2016
सुष्मिता सेन: खूबसूरत बिपाशा. आप दोनों के लिए बहुत खुश
हूं. नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं.
Yesssssss my beautiful @bipsluvurself 👏👏😄🎵❤️🎂 sooooooo happy for U both!!Here's 2 blessed new beginnings!!❤️😘😀 luv u https://t.co/b52ieT81SY
— sushmita sen (@thesushmitasen) April 7, 2016
लारा दत्ता भूपति: बिपाशा को बधाई. दोनों को प्यार. जिंदगी
भर प्यार और खुशियां मिले.
Congratulations Bips! @bipsluvurself . God bless you both! A lifetime of love and happiness. https://t.co/N65mAJVF8u
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) April 7, 2016
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा: आपको 'बीबीजी' बनते देखने का इंतजार नहीं
कर सकती. बधाई हो.
Yaaaaayyy 😁😁😁 can't wait to see you become "BBG"...Bi Bi ji😂😋😝🍾Congratulations😘 https://t.co/bdGHajr66T
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) April 7, 2016
प्रियंका चोपडा: मैं अपनी दोस्त बिपाशा के लिए बेहद
खुश हूं और उसके हैंडसम दुल्हे के लिए भी. तुम एक प्यारी दिलवाली लड़की हो...
I'm truly so happy for my friend @bipsluvurself n her handsome bridegroom to be @Iamksgofficial Ure a golden heart..u deserve so much n more
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 7, 2016
जानकारी के मुताबिक, बिपाशा अपने खार स्थित घर पर शादी
करेंगी, जहां दोनों पक्षों के कुछ करीबी दोस्त और परिजन उपस्थित होंगे. बताया जा रहा है कि शादी का रिसेप्शन लोअर परेल के सेंट रेजिस में आयोजित
किए जाने की योजना बनाई जा रही है. इसे पहले पैलेडियम होटल के रूप में जाना जाता था.
बिपाशा की मेहंदी की रस्म जुहू में एक लाउंज बार विला
69 में 28 अप्रैल को आयोजित होगी. इसकी पुष्टि इस कपल के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शादी का कार्ड शेयर कर की थी.