बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर बड़बोलापन भारी पड़ गया. मंगलवार 7 अक्टूबर को प्रीति के खिलाफ ट्विटर पर जमकर ट्वीट हुए. दरअसल प्रीति जिंटा ने एक ट्वीट किया था कि राष्ट्रगान के समय एक व्यक्ति खड़ा नहीं हो रहा था, इस वजह से उन्होंने उसे थिएटर से बाहर निकाल दिया. एक्ट्रेस के ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया.
प्रीति जिंटा इन दिनों फिल्मों में कभी-कभार ही दिखती हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘इश्क इन पैरिस’ में देखा गया था. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया #bangbang बी4 बैंग बैंग! क्या आप विश्वास करेंगे कि राष्ट्रगान के समय एक लड़के ने खड़े होने से मना कर दिया. मैंने उसे थिएटर से बाहर कर दिया. नाउ मूवी टाइम. वैसे तो प्रीति जिंटा अपने देशप्रेम का परिचय दे रही थीं, लेकिन लोगों ने उन्हें ही कानून और लोकतंत्र की दुहाई देते हुए खूब लताड़ा.
प्रीति को उम्मीद होगी कि इस तरह का काम करने के बाद उन्हें तारीफ सुनने को मिलेगी, लेकिन उन्हें ट्विटर पर तारीफ से ज्यादा लताड़ खानी पड़ी. साफ है कि लोग प्रीति के इस तरह के व्यवहार से खुश नहीं हैं.
लोगों से मिली इस तरह की प्रतिक्रिया के बाद हालांकि एक दिन बाद ही उन्होंने अपने ट्वीट को हटा लिया. यही नहीं उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि ‘दरअसल मैंने नहीं बल्कि थिएटर में बैठे अन्य लोगों ने उस व्यक्ति का विरोध किया और उसे वहां से चले जाने के लिए कहा. मैंने भी इस बात का समर्थन किया.’
ट्विटर पर प्रीति जिंटा को किस तरह से लताड़ा गया, ये है उसकी बानगी.
So what's worse? Preity Zinta "throwing a guy out" or Preity Zinta "throwing a guy out" because others asked?
#NationalAnthemEpisode
— kanika gahlaut (@kanikagahlaut) October 8, 2014
Preity Zinta got a man thrown out from Theatre as he was not standing up during National Anthem. Someone shud explain her law and democracy
— Joy (@Joydas) October 7, 2014
I can imagine Preity Zinta "throwing" someone out of a private screening, organized by her. Not when the guy paid for his own movie ticket.
— Aniruddha Guha (@AniGuha) October 7, 2014
Hello Media, congratulating PreityZinta for getting man who didn't stand up for the anthem "thrown out". You're siding with the wrong party.
— Aniruddha Guha (@AniGuha) October 7, 2014
Preity Zinta throws a guy out of the theater for not Standing for the National Anthem. Who empowers these bollywood lunatics?
— GabbbarSingh (@GabbbarSingh) October 7, 2014