प्रीति जिंटा अपने अफेयर्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं, फिलहाल उनकी शादी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, जिन्हें डिंप्पल क्वीन ने यह कहकर नकार दिया कि कम से कम एक साल तक उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
इन दिनों प्रीति जिंटा के अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ गॉसिप्स में हैं, कई दिनों से खबरें आ रहीं थीं कि, जनवरी 2016 में प्रीति अपने लवर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, पर उन्होंने खुद इस बात को गलत ठहरा दिया है, और कम से कम एक साल तक शादी नहीं करने की बात की है.
डिंप्पल क्वीन अपनी शादी का यह खुलासा ट्विटर पर किया, प्रीति ने ट्वीट किया कि, लोगों को बताने में अजीब लग रहा है, कि मैं जनवरी मैं शादी नहीं कर रही. मैं कम से कम एक साल तक न तो यह शब्द सुनना चाहती हूं, और न ही इस पर कोई बात करना चाहती हूं.
Grrrrrrrrr ! I don't want to hear this word or have this discussion for another year at least ... Plssssss ! https://t.co/81PfYtO3di
— Preity zinta (@realpreityzinta) November 27, 2015
अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ अपने रिश्तों को लेकर हमेशा खुलकर बात करने वाली प्रीति ने कहा कि, वह अपनी शादी के बारे में भी यकीनन सबको जरूर बताएंगी. उन्होंने लिखा कि, मैं वादा करती हूं कि जब भी शादी करूंगी आप सबको जरूर बताउंगी.
Also It's getting a bit wierd telling people that I'm not getting Married in January 🙈 I PROMISE I will TELL U ALL AS & WHEN I DO !!! Ting 😍
— Preity zinta (@realpreityzinta) November 27, 2015
प्रीति जिंटा आने वाली फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में सनी देओल के साथ नजर आएंगी.
इनपुट-भाषा मुंबई