scorecardresearch
 

कम से कम एक साल तक शादी का इरादा नहीं : प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा अपने अफेयर्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं, फिलहाल उनकी शादी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, जिन्हें डिंप्पल क्वीन ने यह कहकर नकार दिया कि कम से कम एक साल तक उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा अपने अफेयर्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं, फिलहाल उनकी शादी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, जिन्हें डिंप्पल क्वीन ने यह कहकर नकार दिया कि कम से कम एक साल तक उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

इन दिनों प्रीति जिंटा के अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ गॉसिप्स में हैं, कई दिनों से खबरें आ रहीं थीं कि, जनवरी 2016 में प्रीति अपने लवर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, पर उन्होंने खुद इस बात को गलत ठहरा दिया है, और कम से कम एक साल तक शादी नहीं करने की बात की है.
डिंप्पल क्वीन अपनी शादी का यह खुलासा ट्विटर पर किया, प्रीति ने ट्वीट किया कि, लोगों को बताने में अजीब लग रहा है, कि मैं जनवरी मैं शादी नहीं कर रही. मैं कम से कम एक साल तक न तो यह शब्द सुनना चाहती हूं, और न ही इस पर कोई बात करना चाहती हूं.

 

अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ अपने रिश्तों को लेकर हमेशा खुलकर बात करने वाली प्रीति ने कहा कि, वह अपनी शादी के बारे में भी यकीनन सबको जरूर बताएंगी. उन्होंने लिखा कि, मैं वादा करती हूं कि जब भी शादी करूंगी आप सबको जरूर बताउंगी.

Advertisement

 

प्रीति जिंटा आने वाली फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में सनी देओल के साथ नजर आएंगी.
इनपुट-भाषा मुंबई

Advertisement
Advertisement