बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के पास अपने प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर है और वह इसकी घोषणा करने को काफी उतावली भी हैं. लेकिन आगामी 30 अप्रैल तक वह अपना मुंह बंद रखने को मजबूर हैं.
प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत दिनों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. मैं यह बात बताने के लिए काफी उतावली हूं लेकिन मंगलवार तक मुझे चुप रहना है.'
माना जा रहा है कि प्रेम राज निर्देशित प्रीति की फिल्म निर्माण कंपनी की फिल्म 'इश्क इन पेरिस' मई में प्रदर्शित हो सकती है. फिल्म पिछले साल सितंबर में प्रदर्शित होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म का प्रदर्शन रुका हुआ था.