हमेशा अपने रिलेशनशीप की अफवाहों का खंडन करने वाली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने अब खुद अपनी शादी की बात को स्वीकारा है. प्रीति ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्होंने अपने नाम से 'मिस' टैग हटा दिया है.
प्रीति ने ट्वीट किया, 'मैंने अभी तक अपना 'मिस' टैग बनाए रखा था. लेकिन गुडइनफ से मिलने के बाद मैंने इसे छोड़ दिया और अब मैं भी शादीशुदा लोगों के ग्रुप में शामिल हो गई हूं.' इसके साथ ही प्रीति ने सभी लोगों को ढेर सारे प्यार के लिए धन्यवाद किया.
I was holding on the " Miss Tag" rather seriously till now, until I met someone " Goodenough" to… https://t.co/bkFJErFn2B
— Preity zinta (@realpreityzinta) March 5, 2016
बता दें कि बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ संग 29 फरवरी को अमेरिका में शादी रचाई. प्रीति लॉस एंजेलिस में बेहद निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गई हैं.
पिछले कुछ महीनों से प्रीति की शादी का अफवाहें वैसे भी चल रही थीं. पिछले साल भी यह बात जोर-शोर से उठी थी कि प्रीति जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी रचा लेंगी. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि ये दोनों वैलेंटाइंस डे पर शादी रचाने जा रहे हैं.
प्रीति पिछले करीब एक साल से जीन को डेट कर रही थीं और वह उनके साथ कुछ आईपीएल मैच में भी नजर आ चुके हैं. प्रीति की शादी की पुष्टि जाने माने एक्टर कबीर बेदी ने उन्हें ट्विटर पर शादी की बधाई देकर भी की थी.