फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. प्रेम रतन धन पायो ने फिल्म एक था टाइगर को पछाड़ कर दुनिया में 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है.
'प्रेम रतन धन पायो' अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते भी ठीक ठाक कमाई कर रही है. इसकी एक वजह यह भी है इस दौरान कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है हॉलीवुड फिल्म 'स्पेक्टर' को छोड़ कर. अभी तक फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' ने दुनियाभर में 338 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान स्टारर 'एक था टाइगर' फिल्म की दुनियाभर में की गई 320 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पछाड़ दिया है. जिसके चलते 'प्रेम रतन धन पायो' दुनिया में 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
'प्रेम रतन धन पायो' ने भारत में करीब 279 करोड़ रुपये की कमाई की है और विदेशों में इसकी
कमाई का आंकड़ा करीब 59 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से कलेक्शन करती रही तो यकीनन यह फिल्म 'बैंग बैंग' के
दुनियाभर में 340 करोड़ रुपये के कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी. इसके अलावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को 200 करोड़ क्लब में शामिल
होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.