आखिरकार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. इस साल सलमान खान की यह दूसरी फिल्म है जिसने रिलीज के महज दो हफ्तों में कमाई के इस आंकड़े को छुआ है.
12 नवंबर को रिलीज हुई सलमान खान की इस फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर ही 40 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली थी और महज 3 दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली थी. अब फिल्म के रिलीज के 14 दिनों बाद फिल्म ने देशभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर इस क्लब में एंट्री कर ली है.
इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले फॉक्स स्टार ने ट्विटर पर कमाई के इन आंकड़ों की जानकारी शेयर की है.
#PremRatanDhanPayo crosses 200 Crore nett &
becomes the 2nd film to do so in 2015! Collections today stand at 201.52 Crore @BeingSalmanKhan
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) November 26, 2015
'प्रेम रतन धन पायो' ने देशभर में अबतक करीब 201.52 करोड़ की कलेक्शन कर ली है. साल 2015 में 200 करोड़ कमाने वाली सलमान खान की यह दूसरी फिल्म बन गई है, इससे पहले बजरंगी भाईजान यह कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म पारिवारिक संबंधों को बखूबी बयां करती है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, अनुपम खेर और अरमान कोहली भी अहम किरदार में नजर आए.