सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. हिन्दी भाषा में रिलीज इस फिल्म ने महज पांच दिनों में देशभर में 143.39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है.
#PremRatanDhanPayo Thu 40.35 cr, Fri 31.05 cr, Sat 30.07
cr, Sun 28.30 cr, Mon 13.62 cr. Total: ₹ 143.39 cr. Hindi version. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 17, 2015
सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर यह फिल्म रिलीज के तीन दिनों में ही 100 क्लब में शामिल हो चुकी है और दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म सलमान की 9वीं ऐसी फिल्म है, जो कि 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है. जबकि इससे पहले रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने देशभर में करीब 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब यह देखना खास होगा कि क्या 'प्रेम रतन धन पायो' भी कमाई भी 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी.