सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुयी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने बड़जात्या कैम्प की वजह से सुर्खियों में रहते हुए कमाई का सिलसिला तो अच्छा शुरु किया लेकिन रिलीज के एक हफ्ते बाद सामने आया कि इसका बिजनेस सलमान की पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से कम ही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'प्रेम रतन धन पायो' ने पहले हफ्ते में 165.45 करोड़ रुपये का बिजनेस जरूर किया है लेकिन यह 'बजरंगी भाईजान' से काफी पीछे है जिसने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 184.62 करोड़ रुपये कमाए थे.
#PremRatanDhanPayo surpasses *lifetime biz* of #TWMReturns. Is now the second highest grosser of 2015 [so far]. India biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2015
#PremRatanDhanPayo crosses *Week 1* biz of #Kick - ₹ 164.09 cr.
But will remain lower than #BajrangiBhaijaan *Week 1* biz - ₹ 184.62
cr...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19,
2015
#PremRatanDhanPayo Thu 40.35 cr, Fri 31.05 cr, Sat 30.07 cr, Sun 28.30 cr, Mon 13.62 cr, Tue 12.04 cr, Wed 10.02 cr.
Total: ₹ 165.45 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2015
गौरतलब है कि 'प्रेम रतन धन पायो' ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले गुरुवार को 40.35 करोड़, शुक्रवार को 31.05 करोड़, शनिवार को 30.07 करोड़, रविवार को 28.30
करोड़, सोमवार को 13.62 करोड़, मंगलवार को 12.04 करोड़ और बुधवार को 10.02 करोड़ रुपये छापे हैं. क्यूंकि 16 साल बाद सलमान खान ने बड़जात्या कैम्प के साथ
जुड़कर कोई फिल्म की, इसलिए यह सुर्खियों में थी. हांलांकि फिल्ममेकर्स इस बात से खुश हैं कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.ओवरसीज में भी 'प्रेम रतन धन पायो' ऑडियंस के बीच में हिट रही है. दुनियाभर की कुल कमाई देखी जाए तो यह फिल्म अभी तक लगभग 250 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. लेकिन फिर भी यह सलमान खान की पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से काफी पीछे है. सिर्फ भारत में ही 300 करोड़ का बिजनेस कर 'बजरंगी भाईजान' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिर भी लोगों को उम्मीद है कि 'प्रेम रतन धन पायो' अपने दूसरे हफ्ते में शायद 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले.