रिलीज के पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बहुत जल्द 200 करोड़ क्लब में भी शामिल होने को तैयार है.
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज के 10 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. महज 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये बटोरने वाली इस फिल्म ने रिलीज के 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब 193 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इन आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट भी किया है.
#PremRatanDhanPayo is nearing ₹ 200 cr [Week 2] Fri 5.50
cr, Sat 6.70 cr, Sun 8.20 cr. Total: ₹ 193.22 cr. Hindi version. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2015
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो 'में सलमान खान ने डबल किरदार अदा किया है. यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं, साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' है. 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रिकॉर्ड पर कायम है.