भले ही फिल्म समीक्षकों ने सलमान खान की गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का खास भाव नहीं दिया, लेकिन इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. सूरज बड़जात्या की यह फिल्म गुरुवार को 40.35 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही.
#PremRatanDhanPayo collects ₹ 40.35 cr on Day 1. Hindi version only... Tamil and Telugu biz being compiled... OUTSTANDING START!
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2015
तीन दिन में कमा सकती है 100 करोड़
16 साल बाद बनी बड़जात्या-सलमान की जोड़ी
सूरज बड़जात्या के साथ 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्में कर चुके सलमान ने इस फिल्म के जरिए उनके साथ 16 साल बाद काम किया है. इसे पारिवारिक फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों ने सराहा है. फिल्म में सलमान के अलावा अनुपम खेर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, नील नीतिन मुकेश व अरमान कोहली भी हैं.
From North to South,and from East to West,it's the same story: opening of SoorajBarjatya and SalmaKhan's PREM RATAN DHAN PAYO is phenomenal
— Komal Nahta (@KomalNahta) November 12, 2015
बड़जात्या की सबसे महंगी फिल्म