scorecardresearch
 

महज 4 दिन में 'प्रेम रतन धन पायो' ने छुआ 250 करोड़ का अांकड़ा

सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के महज 4 दिनों में दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement
X
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'

सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के महज 4 दिनों में दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

दर्शकों और समीक्षकों के से मिल रहे मिले-जुले रिस्पॉन्स के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म को भरपूर दर्श‍क मिल रहे हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने हाल ही में ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, फिल्म ने भारत में सिर्फ हिन्दी वर्जन से अब तक कुल 129.77 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म ने विदेश में 4 दिनों में करीब 59 करोड़ की कमाई की है.

अब यह देखना खास होगा कि फिल्म आने वाले दिनों सलमान खान की यह फिल्म क्या जलवा दिखाती है क्योंकि आने वाले शुक्रवार तक कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज लिस्ट में नहीं है.

Advertisement
Advertisement