सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के महज 4 दिनों में दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर लिया है.
दर्शकों और समीक्षकों के से मिल रहे मिले-जुले रिस्पॉन्स के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म को भरपूर दर्शक मिल रहे हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने हाल ही में ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, फिल्म ने भारत में सिर्फ हिन्दी वर्जन से अब तक कुल 129.77 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म ने विदेश में 4 दिनों में करीब 59 करोड़ की कमाई की है.
#PremRatanDhanPayo India nett: ₹ 129.77 cr. India gross: ₹
191 cr... Overseas: $ 8.9 million [₹ 59 cr]. Worldwide gross: ₹ 250 cr. AWESOME!
— taran adarsh (@taran_adarsh)
November 16, 2015
अब यह देखना खास होगा कि फिल्म आने वाले दिनों सलमान खान की यह फिल्म क्या जलवा दिखाती है क्योंकि आने वाले शुक्रवार तक कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज लिस्ट में नहीं है.