वह भी नवंबर था, यह भी नवंबर है और आखिरकार 15 साल बाद बड़े पर्दे पर सूरज बड़जात्या के 'प्रेम' सलमान खान की वापसी हुई है. ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं कि दिवाली के मौके पर रिलीज 'प्रेम रतन धन पायो' की ओपनिंग और त्योहारी मौसम के कारण वीकएंड धमाकेदार बीतने वाला है. यानी बॉक्स ऑफिस पर 'लक्ष्मी पूजन' की पूरी तैयारी है. लेकिन यह लोकतंत्र है जहां जनता की राय सबसे अधिक मायने रखती है, इसलिए हम आपसे जानना चाहते हैं कि आपको 'प्रेम की वापसी' कैसी लगी?
देखें, सलमान खान की अनदेखी तस्वीरें
देशभर में 4500 से अधिक प्रिंट्स के साथ रिलीज 'प्रेम रतन धन पायो' को लेकर फिल्म समीक्षकों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. कोई इसे थकी हुई कहानी और पुराने नुस्खे वाली दवा बता रहे हैं तो कइयों का मानना है कि सलमान और बड़जात्या ने पर्दे पर संयुक्त परिवार के 'प्रेम' को फिर से जिंदा करने का काम किया है. गुरुवार सुबह से ही देशभर के थिएटरों में सलमान के फैंस की भीड़ नजर आ रही है. इस बार फैंस के साथ 'पूरे परिवार के साथ' जैसा माहौल भी है. लेकिन हम आपसे जानना चाहते हैं कि आपको यह फिल्म कैसी लगी.
तस्वीरों में देखें, एक शाही शादी में सलमान का जलवा
आप चाहे सलमान के फैन हों या सिनेमा के. आपने फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटर में देखी हो या मल्टीप्लेक्स में. हमें बताएं कि आपको सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' कैसी लगी? इसके लिए आप इस आर्टिकल के नीचे 'आपकी राय' में जाकर फिल्म के बारे में अपना अनुभव साझा करें. साथ में अपना पूरा नाम और शहर का नाम लिखना न भूलें. चुनिंदा और बेहतरीन कमेंट्स को हम अपने लेख में शामिल करेंगे.