सलमान के फैन्स के लिए खुशखबरी. सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का दूसरा पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में सलमान के साथ सोनम कपूर भी नजर आ रही हैं. पोस्टर में सलमान के एक्सप्रेशन बेहद रोमांटिक दिख रहे हैं.
सलमान खान ने अपनी फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया. इस पोस्टर को हिंदी, उर्दू और इंग्लिश भाषाओं में रिलीज किया गया है.
Prem Ratan Dhan Payo Posted #PremRatanDhanPayo @prdp @rajshri pic.twitter.com/ZSoGGak6Xz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 30, 2015
सूरज बड़जात्या की यह फिल्म रोमांटिक फिल्म होगी. इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका में सोनम कपूर भी नजर आएंगी. इस फिल्म का ट्रेलर 1 अक्टूबर को रिलीज होगा. यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी.