सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' दिवाली पर रिलीज हो रही है. फिल्म मेकिंग के दौरान कई वीडियो शूट किए गए. इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग के अन्य किस्से भी फैन्स से शेयर किए गए.
इस वीडियो में सलमान खान फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपको पता लगेंगी. वीडियो में एक जगह लिखा है कि इस फिल्म सेट पर 5000 सेल्फी क्लिक की गई.
इस मस्ती भरे वीडियो में सलमान गिलहरी को बिस्किट खिला रहे हैं. सलमान के साथ फिल्म के कई कलाकार मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. सलमान खान इस रोमांटिक कैरेक्टर में सोनम कपूर के साथ पहली बार दिखेंगे.
देखें वीडियो...