प्रेम नाम है मेरा प्रेम.... नहीं नहीं यहां बात प्रेम चोपड़ा नहीं बल्कि सलमान खान के बड़े पर्दे पर चर्चित किरदार प्रेम के बारे में हो रही है. क्योंकि सलमान खान के इस किरदार को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवन्त करने जा रहे हैं. सलमान खान फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में प्रेम नाम के शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है.
सलमान ने खुद इस फिल्म के लुक ट्विटर पर शेयर किया है.
Good afternoon. Welcoming Sooraj Barjatya's Prem again #PremRatanDhanPayo @Rajshri @foxstarhindi pic.twitter.com/QA9IAa02k4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 29, 2015
फिल्म के इस फर्स्ट लुक में सलमान खान चटक नीले रंग के कुर्ते और धोती पहने हुए शानदार नजर आ रहे हैं. सलमान खान इस फिल्म के जरिए 16 साल बाद डायरेक्टर सूरज बड़जात्या संग काम कर रहे हैं. इससे पहले सलमान उनकी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में नजर आए थे. फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' को लेकर सलमान खान के फैन्स के बीच पहले से ही बहुत उत्सुकता है. क्योंकि इस लुक से पहले सलमान खान की इस फिल्म का टीजर पोस्टर जारी हुआ था और शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुईं थीं. इन तस्वीरों में सलमान द्वारा पहले अदा किए गए प्रेम नाम के किरदार की झलक साफ तौर से देखी जा सकती है.
फिल्म के जारी हुए इस पहले पोस्टर लुक में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस फिल्म का ट्रेलर 1 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है.