सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला लोगो रिलीज किया है. इस फिल्म का ट्रेलर सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी की फिल्म 'हीरो' की रिलीज के साथ जारी किया जाएगा.
सलमान खान ने ट्वीट कर लोगो शेयर किया.
Logon this is the logo of PRDP, matlab Prem Ratan Dhan Payo. Coming this Diwali pic.twitter.com/cAdWPAAxmT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2015
'प्रेम रतन धन पायो' से सलमान खान डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ 16 साल बाद काम करेंगे. इसके पहले सलमान ने इनके साथ साल 1999 में 'हम साथ साथ है' में काम किया था. 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के साथ सोनम कपूर भी नजर आएंगी.