एक्ट्रेस सोनम कपूर की तबियत अचानक शूटिंग के दौरान खराब हो गई है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे बुरा लगता है बीमार होना'.
Hate being
sick... Oowie http://t.co/NGVdZvyasE pic.twitter.com/IV2TjVXHY3
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) February 9, 2015
सोनम की तबियत तब खराब हुई जब वह 'प्रेम रत्न धन
पायो' फिल्म के लिए शूट कर रही थीं. सांस संबंधी समस्या से जूझ रही सोनम की अचानक शूटिंग के दौरान तबियत खराब हो गई. उन्हें बेचैनी होने लगी, जिसके चलते
उन्हें तुरंत मुंबई के 'कोकिलाबेन अंबानी' अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सोनम को कल रात ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, जिसके चलते उन्होनें फिर से मंगलवार सुबह 8 बजे
फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी.