सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर एक अक्टूबर को जारी होगा. इस साल 'बजरंगी भाईजान' से धूम मचाने वाले सलमान की इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है. 'प्रेम रतन धन पायो' से सलमान और सूरज बड़जात्या 16 सालों बाद दोबारा एकजुट हुए हैं.
पूर्व में सलमान ने कहा था कि 'मैंने 'प्रेम रतन धन पायो' से अपनी ईमानदारी और मासूमियत वापस लाने की कोशिश की है.
फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान के किरदार का नाम एक बार फिर प्रेम होगा. इससे पहले भी कई फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम रहा है.
इनपुट: IANS