scorecardresearch
 

प्रेम रतन धन पायो: सलमान खान और सोनम कपूर का नया रोमांटिक गाना रिलीज

सलमान खान और सोनम कपूर की दिवाली पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का नया रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में सोनम और सलमान खान पर फिल्माया गया है. गाने के बोल हैं 'जलते दिए'.

Advertisement
X
सलमान खान और सोनम कपूर
सलमान खान और सोनम कपूर

सलमान खान और सोनम कपूर की दिवाली पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का नया रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में सोनम और सलमान खान पर फिल्माया गया है. गाने के बोल हैं 'जलते दिए'. इस गाने को सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर भी किया.सलमान ने लिखा, इस गाने को देखो, यह बेहद खूबसूरत है.

Advertisement

इस गाने में सोनम मोव रंग की साड़ी में खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोनम इस अंदाज में परफेक्ट 'राजश्री हीरोइन' स्टाइल में नजर आ रही हैं. गाने में जहां सोनम सलमान को रिझा रहीं हैं वहीं सलमान भी उनके इस रोमांस में उनका साथ दे रहे हैं लेकिन पूरी तरह से नहीं. यह ट्विस्ट गाने को सलमान के डबल रोल का अहसास दिलाता है. खूबसूरत फूलों से सजे सेटअप में फिल्माए गए गाने 'जलते दिए' को आवाज दी है अनवीशा, वनीत सिंह, हर्षदीप कौर, शबाब साबरी. लंबे अरसे बाद सूरज बड़जात्या संग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ वापसी कर रहे सलमान खान इस गाने के रिलीज से पहले गाने का फर्स्ट लु‍क भी रिलीज किया.

सलमान में फिल्म में अपनी एक्ट्रेस सोनम कपूर के किरदार को बयां करते हुए एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

 

देखें फिल्म 'प्रेम रतन धन' पायो का गाना:

Advertisement
Advertisement