सलमान खान और सोनम कपूर की दिवाली पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का नया रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में सोनम और सलमान खान पर फिल्माया गया है. गाने के बोल हैं 'जलते दिए'. इस गाने को सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर भी किया.सलमान ने लिखा, इस गाने को देखो, यह बेहद खूबसूरत है.
Do watch this song, it's
really beautiful
#JalteDiye @prdp https://t.co/Sp860sZiX4
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) October 21,
2015
इस गाने में सोनम मोव रंग की साड़ी में खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोनम इस अंदाज में परफेक्ट 'राजश्री हीरोइन' स्टाइल में नजर आ रही हैं. गाने में जहां सोनम सलमान को रिझा रहीं हैं वहीं सलमान भी उनके इस रोमांस में उनका साथ दे रहे हैं लेकिन पूरी तरह से नहीं. यह ट्विस्ट गाने को सलमान के डबल रोल का अहसास दिलाता है. खूबसूरत फूलों से सजे सेटअप में फिल्माए गए गाने 'जलते दिए' को आवाज दी है अनवीशा, वनीत सिंह, हर्षदीप कौर, शबाब साबरी. लंबे अरसे बाद सूरज बड़जात्या संग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ वापसी कर रहे सलमान खान इस गाने के रिलीज से पहले गाने का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया.
Kal gaana dekhiye aaj gaane Ka first look #JalteDiyeOutTomorrow @prdp pic.twitter.com/Gh2DfqH2Cc
— Salman
Khan (@BeingSalmanKhan) October 20,
2015
सलमान में फिल्म में अपनी एक्ट्रेस सोनम कपूर के किरदार को बयां करते हुए एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है.
देखें फिल्म 'प्रेम रतन धन' पायो का गाना: