टीवी चैनल एचबीओ की मशहूर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फैन्स से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इसके 6वें सीजन को देखने का मजा उठाएंगे.
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, शो रनर्स डेविड बेनोफ और डी.बी. वेस ने पुष्टि की है कि ओबामा टीवी सीरीज के आने वाले सीजन की कॉपी पहले ही लेना चाहते थे. इन सीरीज के प्रीमियर के मौके पर वेस ने कहा, 'हम दोनों के लिए यह जानना एक अद्भुत खुशी का लम्हा था कि राष्ट्रपति एपिसोड्स की कॉपी पहले ही लेना चाहते हैं.' वेस ने कहा कि 'वह एक आश्चर्यजनक लम्हा था.'
यह पूछे जाने पर कि क्या
ओबामा की इच्छा पूरी कर दी गई है, वेस ने कहा, 'हां, जब कमांडर-इन-चीफ कहते हैं, 'मैं एपिसोड्स पहले ही देखना चाहता हूं', तो आप क्या करेंगे.'
भारत में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 6वें सीजन में प्रीमियर 'स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी' पर 26 अप्रैल को जारी होगा.