scorecardresearch
 

वेश्यावृत्ति करने वाली एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद को जेल से जल्दी छोड़ने का दबाव

टॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु फिल्मों से जुड़ी है, लेकिन यह उनके असल जिंदगी की कहानी है. वेश्यावृत्ति के आरोप में श्वेता प्रसाद को जेल गए करीब एक महीने हुए हैं और सूत्रों की माने तो कई ओर से इस बाबत दबाव बनाया जा रहा है कि श्वेता को जेल से जल्द रिहा किया जाए.

Advertisement
X
श्वेता प्रसाद बसु की फाइल फोटो
श्वेता प्रसाद बसु की फाइल फोटो

टॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु फिल्मों से जुड़ी है, लेकिन यह उनके असल जिंदगी की कहानी है. मतलब यह कि कहानी फिल्मों की दुनिया से है और पूरी तरह फिल्मी भी है. क्योंकि वेश्यावृत्ति के आरोप में श्वेता प्रसाद को जेल गए करीब एक महीने हुए हैं और सूत्रों की मानें तो कई ओर से इस बाबत दबाव बनाया जा रहा है कि श्वेता को जेल से जल्द रिहा किया जाए.

Advertisement

दरअसल, केस की बारीकियों को परखें तो यह स्पष्ट है कि मामला फिल्मी दुनिया, पैसा, पावर और व्यवसाय की दुनिया से जुड़ा हुआ है. नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित श्वेता सितंबर महीने में उस समय अचानक सुर्खि‍यों में आ गईं , जब उन्हें एक फाइवस्टार होटल से वैश्यावृति के आरोप में गिरफ्तार किया गया. श्वेता ने आरोपों को कुबूल किया और बताया कि यह सब खराब आर्थि‍क स्थि‍ति का अंजाम है.

बहरहाल, मामले में ताजा मोड़ एक सूत्र के हवाले से आई उस खबर है, जिसके मुताबिक प्रभावशाली लोगों का एक तबका नहीं चाहता कि श्वेता ज्यादा दिनों तक जेल में रहे. इसके पीछे कारण भी साफ है कि अगर वह ज्यादा दिनों तक पुलिस रिमांड में रहती हैं तो बहुत संभव है कि इस हाई प्रोफाइल वेश्यावृति की जंगल से कई बड़े नाम सामने आ जाएं. यानी श्वेता की चुप्पी बहुतों की सांस बांधे हुए है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 'एक्ट्रेस की रिहाई के लिए जिस तरह का दबाव बनाया जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. उन्हें चिंता है कि अगर वह ज्यादा दिनों तक अंदर रहती है तो संभव है कई नाम सामने आ जाएं. ऐसे में वह प्रभावशाली वर्ग इस कोशि‍श में है कि 23 साल की अभि‍नेत्री को जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाए और वह उसके संपर्क में रह सकें.'

Advertisement
Advertisement