आज दो फिल्में रिलीज हुई हैं. एक है अर्जुन रामपाल की डैडी. दूसरी है पोस्टर बॉयज. डैडी इसलिए बहुत खास है,क्योंकि इसमें अर्जुन का वो अवतार देखने को मिलेगा, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वहीं पोस्टर बॉयज की कोई एक खासियत नहीं है. पहली बात तो ये कि इसमें श्रेयस तलपड़े डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. दूसरी बात ये कि इसमें सनी पाजी और बॉबी देओल साथ नजर आ रहे हैं. तीसरी बात ये है कि बॉबी देओल इस फिल्म के जरिये सालों बाद बड़े परदे पर नजर आ रहे हैं. इन सब बातों को पढ़कर अगर आप पर फिल्म देखने के दबाव बढ़ गया है और आप वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं, तो हम लाए हैं आपके लिए इन दोनों फिल्मों का एक क्विक प्रिव्यू-
फिल्म की कहानीपोस्टर बॉयज- फिल्म की कहानी तीन अलग-अलग किरदारों से शुरू होती है जिनकी फोटो एक नसबंदी के प्रचार पोस्टर में छप जाती है. इसके बाद इन तीनों की ज़िंदगी मे भूचाल आ जाता है. जहां सनी देओल की बहन की शादी टूट जाती है तो वहीं बॉबी देओल की बीवी उन्हें छोड़कर चली जाती है. अब ये लोग कैसे अपनी जिंदगी में आए इस तूफान से निपटते हैं यही फिल्म की कहानी है.
जानें कैसे हुई रील लाइफ डैडी की रियल लाइफ डैडी से पहली मुलाकात
डैडी- फिल्म की शुरुआत उस सीन से होती है, जहां कुछ राजनेता इस बात की चिंता कर रहे हैं कि अरुण गवली की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में ये सब मिलकर अरुण के पुराने सारे केस खोलने का फैसला लेते हैं और उसके पीछे एक पुलिस अफसर लगा देते हैं, जो पुराने समय से ही अरुण को जेल के पीछे भेजना चाहता है. इसके बाद इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा 70 के दशक का नजारा. वो समय जब अरुण गवली केवल दगड़ी चॉल का अरुण हुआ करता था. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है अरुण के डैडी बनने की तरफ.
स्क्रीन्स
देखा जाए तो अर्जुन रामपाल पर सनी देओल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर सनी की फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ गई, तो अर्जुन रामपाल को बॉक्स ऑफिस पर मात खानी पड़ सकती है. दोनों ही फिल्मों को 1000–1200 स्क्रीन्स मिले हैं.
जेल से बाहर आकर खुद पर बनी फिल्म के प्रीमियर में शामिल होना चाहता था डॉन
बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो सनी की फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से पहले दिन 12–15 करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद जताई जा रही है, तो वहीं अर्जुन की डैडी से 10–13 करोड़ की उम्मीद की जा रही है.
धर्मेंद्र की ट्विटर पर एंट्री- बेटे सनी और बॉबी को कहा थैंक्स