जाने-माने एक्टर टॉम ऑल्टर का शुक्रवार रात मुंबई स्थित उनके घर पर निधन हो गया. वह कैंसर से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले ही उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी थी. बताया गया था कि टॉम को एक प्रकार का स्किन कैंसर था. वह कैंसर की चौथी स्टेज में थे.
मुंबई के सैफी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. टॉम ने सिर्फ टीवी और फिल्मों में ही नहीं, थियेटर में भी लंबे समय तक काम किया है. एक समय में वह स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे. उनके निधन पर महेश भट्ट से लेकर रामचंद्र गुहा तक फिल्म, खेल और राजनीति जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान को याद करते हुए ट्वीट किया है.
PM expressed grief on the demise of Shri Tom Alter and recalled his contribution to the film world and theatre. He extended condolences to the family & admirers of Shri Tom Alter.
— PMO India (@PMOIndia) September 30, 2017
अभिनेता अर्जुन कपूर ने जुबान संभाल के फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा है कि उनके बचपन की कई यादें टॉम अल्टर से जुड़ी हुई हैं.
RIP Tom Alter...have the fondest childhood memories of seeing him on zabaan sambhal ke... https://t.co/Cvb1zq2OuP
— Arjun Kapoor (@arjunk26) September 30, 2017
रितेश देशमुख ने अपनी फिल्म बैंगिस्तान का जिक्र किया है, जिसमें उन्हें टॉम के साथ काम करने का मौका मिला था.
महेश भट्ट ने भी टॉम ऑल्टर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है-I had the privilege of working with him in Bangistan. Will always remember him for his humility and kindness. #RIP #TomAlter https://t.co/xa9FLWcq7h
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 30, 2017
Goodbye to you my trusted friend!
Goodbye to you my trusted friend! 🙏🙏🙏! Actor Tom Alter, a Padma Shri awardee, dies of cancer at 67https://t.co/DkJkHZImO8
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) September 30, 2017जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया है- इस सुबह दुनिया से एक अच्छा इंसान कम हो गया है.
The world is a good man short this morning. Fine actor, pure sports lover and kind human being. You enriched our world #TomAlter
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 30, 2017
लंच बॉक्स फेम एक्टर निमरत कौर ने भी लिखा है कि सुबह एक दुखद खबर के साथ हुई.
Waking up to some tragic news about the passing away of Mr. Tom Alter. A one of a kind, grace personified, thorough gentleman. #RIPTomAlter
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) September 30, 2017
मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी टॉम ऑल्टर का एक इंटरव्यू शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
A rich, detailed tribute to the remarkable Tom Alter's acting career, & an interview he did with schoolboy Sachin: https://t.co/k2zyrzUII5
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) September 30, 2017
एक्टिंग में मिला था गोल्ड मेडलDevastated to hear of my friend Tom Alter’s death. We first met in 1973 on the cricket field, he playing for Mussoorie, me for Dehradun.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) September 30, 2017
टॉम ने 1974 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से एक्टिंग में ग्रेजुएशन के दौरान गोल्ड मेडल हासिल किया था. 67 साल के टॉम ने टीवी शोज के अलावा 300 के करीब फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें खासतौर पर मशहूर टीवी शो जुनून में उनके किरदार केशव कल्सी के लिए जाना जाता है. 1990 के दशक में यह टीवी शो लगातार पांच साल तक चला था.
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे
उनकी एक्टिंग के फैंस ये बात शायद ही जानते हों कि 1980 से 1990 के दौरान टॉम एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे हैं. इतना ही नहीं उनके नाम एक और उपलब्धि है. वह टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लेने वाले वह पहले व्यक्ति थे.
धर्मेंद्र के साथ बॉलीवुड डेब्यू
ऑल्टर ने तीन किताबें भी लिखी हैं 2008 में उन्हें कला और सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री अवॉर्ड भी दिया गया था. बता दें इंडियन-अमेरिकन एक्टर टॉम ऑल्टर का जन्म मसूरी में हुआ था और उनकी परवरिश भी वहीं हुई। उन्होंने 1976 की धर्मेंद्र की फ़िल्म 'चरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
आखिरी दिनों तक थियेटर में सक्रिय
1977 में ऑल्टर ने नसीरुद्दीन शाह के साथ मिलकर मोल्टे प्रोडक्शन के नाम से एक थियेटर ग्रुप बनाया था. वह थियेटर में लगातार सक्रिय रहे हैं. उनकी खास फिल्मों की बात करें, तो इनमें परिंदा, शतरंज के खिलाड़ी और क्रांति जैसी फिल्में शामिल हैं. वह आखिरी बार सरगोशियां फिल्म में नजर आए थे. यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी.